ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में नाम कैसे चेक करें 2023 Ration Card Suchi me Name Check Kaise Kare:– देश में प्रत्येक राज्यों द्वारा अपने खाद्य विभाग पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन जारी की जाती है। राशन कार्ड की नई सूची में नागरिक घर बैठ कर अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चूंकि राशन कार्ड में प्रत्येक वर्ष परिवार के सदस्यों का नाम हटाया एवं जोड़ा जाता है, अतः राशन कार्ड में उन्ही व्यक्तियों नाम सूची में होता है जो कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुकूल है।
राशन कार्ड में सूची में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। अतः आज के इस पोस्ट में ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने की चरणबद्ध प्रक्रिया को सरल भाषा में साझा किया है। अतः पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें और फॉलो करें।
नई राशन कार्ड सूची क्या है और अपना नाम कैसे चेक करें?
जब भी किसी परिवार में किसी सदस्य का आगमन होता है अथवा मृत्यु होता है तो ऐसी स्थिति में राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने तथा पुराने नाम को हटाने के लिए आवेदन किया जाता है। आवेदन करने के बाद सरकार द्वारा जारी खाद्य विभाग पोर्टल पर नए एवं पुराने नाम की सूची को अपडेट किया जाता है।
राज्य के नागरिक घर बैठे ही आवेदन के कुछ दिनों बाद ऑनलाइन खाद्य पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड की नई सूची में अपना एवं अपने परिवार सदस्यों का नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यदि किसी सदस्य को ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना नाम ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं।
राशन कार्ड सूची में अपना नाम NFSA खाद्य पोर्टल से चेक करने के लिए पोर्टल पर अपने राज्य का नाम चुनना होगा। हमने उदाहरण हेतु किसी एक राज्य का नाम सेलेक्ट कर के राशन कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया को साझा किया है। अतः ध्यान से देखें और सभी प्रक्रिया को फॉलो करें।
राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
NFSA आधिकारिक पोर्टल पर देश के सभी राशन कार्ड खाद्य पोर्टल को लिस्ट किया गया है। कोई भी नागरिक पोर्टल पर अपने राज्य का नाम चुनकर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को देखें।
स्टेप 1:– सर्वप्रथम nfsa.gov.in पोर्टल पर जाएं।
राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने का देखने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम एनएफएसए खाद्य पोर्टल पर जाना होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2:– अब Ration Cards ऑप्शन को चुनें।
NFSA आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद नागरिक को राशन कार्ड में नाम देखने के लिए होम पेज पर Ration Cards विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद खुले विकल्प में Ration Card Details On State Portals ऑप्शन को चुनना होगा।
स्टेप 3:– अब अपने राज्य का नाम चुनें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। यहां पर नागरिकों को राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा। उदाहरण के लिए मैंने बिहार राज्य को सेलेक्ट किया है।

स्टेप 4:– डिस्ट्रिक्ट का नाम चुनें।
राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर नागरिक को अपने जिला का नाम चुनना होगा।
स्टेप 5:– ग्रामीण या शहरी क्षेत्र को चुनें।
अब आप जिस भी क्षेत्र से संबंध रखते हैं जैसे कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्र तो आपको राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए उसे क्षेत्र को चुनना होगा। उदाहरण हेतु मैने हमने यहां पर ग्रामीण क्षेत्र को चुनें हैं।
स्टेप 6:– अब ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।
क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करते ही उस एरिया के सभी ब्लॉक का नाम खुलकर आ जायेगा। अब राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक हेतु नागरिक को उसे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक का नाम चुनना होगा।
स्टेप 7:– पंचायत और गांव का नाम सेलेक्ट करें।
ब्लॉक का नाम चुन लेने के बाद नागरिक को उसे ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंचायत विकल्प में जाना होगा। इसके बाद राशन कार्ड सूची देखने के लिए पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 8:– राशन कार्ड संख्या देखें और सेलेक्ट करें।
अब उसे गांव के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों का नाम एवं राशन कार्ड संख्या खुलकर आ जाएगा। अब नागरिक को दिए गए राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 9:– राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक करें।
दिए गए राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड फॉर्मेट खुलकर आ जाएगा। यहां पर नागरिक अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड सूची में चेक कर सकते हैं। यदि किसी नागरिक का नाम राशन कार्ड सूची में नहीं है तो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड सूची में नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं।
सारांश
नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक को सरकार द्वारा जारी किए गए एनएफएसए पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद नागरिक को Ration Cards विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद Ration Card Details On State Portals को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपने राज्य, जिला, क्षेत्र, तहसील / ब्लॉक, पंचायत आदि का नाम चुनकर राशन कार्ड के नई सूची में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते हैं।
राशन कार्ड के न्यू लिस्ट में नाम देखने हेतु प्रश्नोत्तर
राशन कार्ड की नई सूची में जुड़े हुए नाम को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – nfsa.gov.in
राशन कार्ड की सूची में आपके परिवार के किन सदस्यों का नाम जुड़ा हुआ है यह देखने के लिए NFSA पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद राज्य, ज़िला, पंचायत, तहसील, क्षेत्र एवं गांव आदि का नाम चुनकर सूची में नाम देख सकते हैं।
यदि आप बीपीएल राशन कार्ड धारक हैं तो बीपीएल सूची में नाम चेक करने के लिए अपने राज्य के खाद्य विभाग पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद अपने राशन कार्ड संख्या को चुनकर बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इसके लिए सर्वप्रथम NFSA पोर्टल पर जाएं। राशन कार्ड विकल्प में जाकर राज्य का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद जिला, तहसील, पंचायत गांव आदि नाम से लेकर के ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करें।
यदि आपको अपने राज्य का खाद्य विभाग पोर्टल नाम नहीं पता है तो एनएफएसए पोर्टल पर जाकर अपने राज्य का खाद्य पोर्टल चेक कर सकते हैं। इसके बाद राशन कार्ड सूची में जोड़े गए नए सदस्य का नाम देखने के लिए खाद्य पोर्टल पर अपनी जानकारी देकर सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। डिटेल में जानकारी प्राप्त हेतु इस दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें या चेक करें इसके संपूर्ण प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है। नागरिकों को राशन कार्ड की नई सूची में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं, देखने के लिए अपने राज्य के खाद्य पोर्टल पर जाना होगा।
यदि किसी नागरिक को अपने राज्य के खाद्य / फूड पोर्टल का नाम नहीं पता है तो नागरिक nfsa gov in पोर्टल पर जाकर अपने राज्य का खास विभाग पोर्टल को देख सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए राशन कार्ड की नई सूची में नाम देखने की प्रक्रिया आपको समझ में आ गई है। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने कि मैं दिक्कत आ रही है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें।
2 thoughts on “[2023] राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन”