Ration Card Me Kiska Naam hai Kaise Dekhe:- राशन कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों का विवरण उपलब्ध होता है। राशन कार्ड में शामिल परिवार के सदस्यों के नाम पर ही सरकारी दुकानों से राशन मिलता है। यदि किसी व्यक्ति को यह पता करना है कि राशन कार्ड में किसका नाम है और किसका नहीं है तो वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं।
परिवार के जिस सदस्य का भी नाम राशन कार्ड में नहीं होगा वह ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा परिवार के नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में शामिल कर सकते हैं।
अतः राशन कार्ड में किसका किसका नाम है कैसे पता करें, आज इसी पोस्ट को डिटेल में साझा किया है। राशन कार्ड में परिवार के किस सदस्य का नाम शामिल है इसके लिए नागरिक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राशन कार्ड में किसका नाम है कैसे देखें या पता करें ?
परिवार के राशन कार्ड में मुख्य सदस्य के अलावा अन्य किन सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल है इसकी जानकारी ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा पता कर किया जा सकता है। हमें इस पोस्ट में राशन कार्ड में नाम किन-किन व्यक्तियों का शामिल है यह चेक करने के लिए दोनों ही प्रक्रिया को साझा किया है। अतः आप अपने इच्छा अनुसार किसी भी प्रक्रिया को अपनाकर राशन कार्ड में शामिल परिवार सदस्यों का नाम देख सकते हैं।
ऑनलाइन राशन कार्ड में किसका किसका नाम है कैसे देखें ?
स्टेप 1:– सर्वप्रथम NFSA ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
राशन कार्ड में किस-किस का नाम है यह चेक करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले nfsa पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2:– अब पोर्टल पर Ration Cards ऑप्शन को चुनें।
राशन कार्ड में नाम देखने के लिए NFSA पोर्टल पर जाकर Ration Cards के आप्शन को चुनना होगा. इसके बाद Ration Card Details On State Portals के दिए विकल्प पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3:– अब अपने राज्य का नाम चुनें।
राशन कार्ड में किस व्यक्ति का नाम है यह चेक करने के लिए नागरिक को अपने राज्य का नाम सेल्क्ट करना होगा. मैंने यहाँ पर उदाहरण के लिए झारखण्ड राशन कार्ड में व्यक्ति का नाम देखने के प्रक्रिया को बताया है.

स्टेप 4:– अब अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
राज्य का नाम चुन लेने के बाद झारखण्ड के अंतर्गत आने वाले जिला का नाम चुनना है. राशन कार्ड में किसका नाम है देखने के लिए आप जिस भी जिले से ताल्लुक रखते हैं उस जिले का नाम चुनना है.
स्टेप 5:- ब्लाक का नाम सेलेक्ट करें.
जिला का नाम चुन लेने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की सूची खुलकर आ जाएगी. राशन कार्ड में मुखिया सदस्य के अलावा और किसका नाम है, देखने के लिए अपने ब्लॉक का नाम चुनना होगा.
स्टेप 6:- गाँव / वार्ड का नाम सेलेक्ट करें.
ब्लाक का नाम चुन लेने के बाद Ration Card me Kiska Naam Hai, यह देखने के लिए गाँव या वार्ड का नाम चुनना होगा.
स्टेप 7:- अब राशन कार्ड नंबर को चुनें .
गाँव या वार्ड का नाम चुन लेने के बाद उस गाँव के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारक / मुखिया का नाम खुलकर आ जायेगा. अब आपको देखना है कि राशन कार्ड में किसका नाम शामिल है, इसके लिए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 8:- राशन कार्ड में किसका नाम है ऑनलाइन पता करें.
राशन कार्ड नंबर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड का विवरण खुलकर आ जायेगा. अब राशन कार्ड में परिवार किस सदस्य का नाम शामिल है उसे ऑनलाइन देख सकते हैं.
ऑफलाइन राशन कार्ड में किसका नाम है कैसे पता करें?
यदि आपको ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड में किसका नाम है चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा या पता कर सकते हैं की राशन कार्ड में परिवार के किस सदस्य का नाम है अथवा नहीं है।
1. राशन कार्ड में किस सदस्य का नाम है या पता करने के लिए आपको अपने तहसील या खाद्य विभाग ऑफिस में जाना होगा।
2. खाद्य विभाग के अधिकारी को आपको अपना मूल राशन कार्ड देना होगा।
3. राशन कार्ड के अधिकारी द्वारा आपका राशन कार्ड संख्या के आधार पर परिवार में सम्मिलित सदस्यों का नाम राशन कार्ड सूची में चेक किया जाएगा।
4. इसके बाद अधिकारी द्वारा आपका राशन कार्ड में मुखिया सदस्य के अलावा परिवार के किस सदस्य का नाम राशन कार्ड में शामिल है वह बता दिया जाएगा।
FAQ – Ration Card me Kiska Naam hai Kaise Khoje
आपका राशन कार्ड में परिवार के किस सदस्य का नाम है यह चेक करने के लिए आपको अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आप अपने राशन संख्या क्या है आधार पर भी राशन कार्ड में उपलब्ध नाम को देख सकते हैं।
राशन कार्ड किसके नाम पर बना है या पता करने के लिए नागरिक को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
राशन कार्ड का मुख्य सदस्य कौन है यह पता करने के लिए नागरिक को अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाकर जिला, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, गांव का नाम, राशन डीलर का नाम, राशन कार्ड नंबर को क्रमशः सेलेक्ट देख सकते हैं कि राशन कार्ड किसके नाम पर बना हुआ है।
राशन कार्ड में नाम न होने की स्थिति में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड में नाम को जुड़वा सकते हैं। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज एवं राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।
सारांश
परिवार के किस सदस्य का नाम राशन कार्ड में है या नहीं है यह चेक करने के लिए नागरिक को सबसे पहले अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद राशन कार्ड पात्रता सूची में जाकर अपने राज्य के अंतर्गत आने वाले जिला, ब्लॉक / जनपद, गांव, ग्राम पंचायत, राशन दुकानदार का नाम आदि सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करके राशन कार्ड में शामिल व्यक्तियों का नाम देख सकते हैं।
राशन कार्ड में किसका नाम है यह देखने के लिए विभिन्न प्रक्रियाएं आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है। जैसे कि आप अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करें राशन कार्ड में शामिल किए गए नाम को देख सकते हैं। इसके अलावा आप मुखिया के नाम एवं राशन दुकानदार के नाम को चुनकर चेक कर सकते हैं कि राशन कार्ड में किसका नाम है।
मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए पोस्ट Ration Card me Kiska Naam hai kaise Dekhe, से जुड़ी सभी जानकारियां आपको समझ में आ गई है। यदि किसी नागरिक को इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न अवश्य पूछे।
1 thought on “[2023] राशन कार्ड में किसका किसका नाम है कैसे पता करें?”