राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें 2024

Ration Card Online check Kaise Kare:- राशन कार्ड संबंधित सभी जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्यों द्वारा खाद्य पोर्टल (Food Portal) को लॉन्च कर दिया गया है। कोई भी नागरिक अब घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड चेक कर सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों की जानकारी ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

ऑनलाइन राशन कार्ड को विभिन्न तरीकों द्वारा चेक कर सकते हैं। जैसे कि राशन कार्ड धारक के नाम, दुकानदार के नाम से ऑनलाइन देख सकते हैं। अतः आज के पोस्ट में डिटेल में साझा किया है कि राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें? इसलिए नीचे दिए हुए Ration Card Check करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप फॉलो करें।

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक कैसे करें 2024 Ration Card Check

राज्यों द्वारा राशन कार्ड चेक करने के लिए अपना फूड पोर्टल लॉन्च किया है। हमने यहां पर किसी एक राज्य को सेलेक्ट कर ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है। इसलिए नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1:– सर्वप्रथम NFSA आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए राशन कार्ड धारकों को nfsa.gov.in ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 2:– अब Ration Cards के विकल्प को चुनें।

फ़ूड पोर्टल nfsa.gov.in के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को Ration Cards विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे के नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।

स्टेप 3:– Ration Card Details On State Portals को सेलेक्ट करें।

नागरिक को अपने राज्य के राशन कार्ड को चेक करने के लिए Ration Cards विकल्प के अंतर्गत आए Ration Card Details On State Portals ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। ऊपर दिए चित्र में देखें।

ration-card-online-check-kaise-kare

स्टेप 4:– अपने राज्य का नाम चुनें।

अब आपके सामने एनएफएसए फूड पोर्टल पर सभी राज्यों का नाम आ जायेगा। नागरिकों को Ration Card Check करने के लिए आप जिस भी राज्य से ताल्लुक रखते हैं उसको सेलेक्ट करना है। उदाहरण: बिहार

स्टेप 5:– अपने जिला का नाम चुनें।

राज्य का चुनने के बाद आप जिस भी जिले से संबंध रखते हैं उन्हें ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए जिला का नाम सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 6:– ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को चुनें।

अब ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन कार्ड चेक करने के लिए अपने एरिया को सेलेक्ट करना होगा। जैसे ग्रामीण या शहरी क्षेत्र।

स्टेप 7:– FPS नाम को सेलेक्ट करें।

शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने क्षेत्र के सरकारी राशन के दुकान के लिस्ट से दुकानदार का नाम सेलेक्ट करना होगा। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

स्टेप 8:– ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज होगा जिसमे की राशन धारकों का विवरण होगा। अब यहां से आप दिए गए टेबल में से अपना नाम खोज सकते हैं। इस प्रकार कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

राज्य की सूची जिसका राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं I

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

निष्कर्ष

राशन कार्ड आवेदकों को राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए एनएसएसए (NFSA) की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद राशन कार्ड विकल्प में जाकर नागरिक को Ration Card Details On State Portals विकल्प को चुनना होगा। फिर अपने राज्य को सेलेक्ट कर जिला, ब्लॉक, गांव, दुकानदार का नाम सेलेक्ट कर के Ration Card Online Check कर सकते हैं।

राशन कार्ड ऑनलाइन चेक से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

राशन कार्ड कैसे चेक करें कि बना है या नहीं ?

देश के प्रत्येक राज्य के नागरिक NFSA पोर्टल पर जाकर अपने राज्य का नाम चुनकर पूछे गए सभी डिटेल को भरकर चेक कर सकते हैं कि उनका राशन कार्ड बना है या नहीं I

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

खाद्य पोर्टल पर ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – nfsa.gov.in

राशन कार्ड में किसका नाम है कैसे ऑनलाइन चेक करें?

सर्वप्रथम nfsa.gov.in पोर्टल पर जायें >> ration cards विकल्प चुनें >> Ration Card Details On State Portals >> अपने राज्य का नाम चुनें >> जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत का नाम चुनें >> दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें >> ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करें.

राशन कार्ड चेक करने के लिए एप्प क्या है?

गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए बहुत सारे एप्प है जिसका उपयोग कर नाम चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे जो भी एप्प डाउनलोड कर रहे हैं तो आप रिव्यु और डाउनलोड अवश्य देख लें.

राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन चेक करें, इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को सहज भाषा में आसान स्टेप्स में बताया गया हैल आप जिस भी राज्य से ताल्लुक रखते हैं तो nfsa पोर्टल पर जाकर अपने राज्य का खाद्य पोर्टल को देख सकते हैं. उसके बाद राज्य का विकल्प चुनने के बाद जिला, क्षेत्र, दुकानदार का नाम चुन कर आसानी से राशन ऑनलाइन चेक कर सकते हैI

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन राशन कार्ड को चेक करने में दिक्कत आ रही है तो आप नजदीकी CSC सेण्टर में जाकर चेक करवा सकते हैं. यदि किसी नागरिक को Online Ration Card check करने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

2 thoughts on “राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें 2024”

Leave a Comment