ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे चेक करें 2024 Gram Panchayat Ration Card List Khoje:– खाद्य विभाग द्वारा एक निश्चित समय अंतराल पर राशन कार्ड लिस्ट को तैयार किया जाता है। राशन कार्ड सूची में किन राशन कार्ड धारकों को शामिल किया है इस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार केवल पात्र हितग्राहियों को ही राशन कार्ड में शामिल किया जाएगा।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जिन भी आवेदकों का नाम राशन कार्ड की नई सूची में शामिल किया गया है वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने राज्य के खाद्य विभाग पोर्टल पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि आप अपने ग्राम पंचायत के नई राशन कार्ड की सूची को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो एनएफएसए तो आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।
अतः आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि ग्राम पंचायत राशन कार्ड की नई सूची को ऑनलाइन चेक कैसे करें? ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट को देखने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है, अतः इस फॉलो करें।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन कैसे देखें?
ऑनलाइन माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत के राशन कार्ड लिस्ट के हितग्राहियों की सूची ऑनलाइन देखने के लिए आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने यहां पर राशन कार्ड की सूची में नाम देखने के लिए किसी एक राज्य का उदाहरण लिया है।
स्टेप 1:– राशन कार्ड खाद्य विभाग पोर्टल पर जाएं।
नागरिकों को ग्राम पंचायत राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए राज्य के खाद्य / फूड विभाग पोर्टल पर जाना होगा। यदि आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग पोर्टल का नाम नहीं पता है तो आप NFSA पोर्टल पर जाए। क्लिक करें।
स्टेप 2:– अपने राज्य का खाद्य विभाग पोर्टल को चुनें.
NFSA के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद नागरिक को ग्राम पंचायत का राशन की नयी सूची को देखने के लिए पोर्टल पर राशन कार्ड (Ration Cards) के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद नागरिक को Ration Card Details on State Portals को सेलेक्ट करना होगा.

स्टेप 3:- अपने राज्य का नाम चुनें.
अब राज्य के नागरिकों का नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में हा या नहीं, यह चेक करने के लिए नए पेज पर अपने राज्य का नाम चुनना होगा. राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही आप अपने राज्य के खाद्य विभाग पोर्टल पर पहुच जायेंगे. हमने उदहारण के लिए झारखण्ड राज्य का नाम चुना है.
स्टेप 4:- अब अपने जिला का नाम चुनें.
अब राज्य के नागरिकों को ग्राम पंचायत राशन की लिस्ट में नाम देखने के लिए जिस जिले से सम्बन्ध रहते हैं उन्हें अपना जिला का नाम चुनना होगा.
स्टेप 5:- अब अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें.
जिला का नाम चुनने के बाद नागरिक को के सामने ब्लॉक लिस्ट खुलकर आ जाएगी. राज्य के नागरिक को राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए अपने ब्लॉक का नाम खोजना होगा.
स्टेप 6:- ग्राम पंचायत या गाँव / वार्ड का नाम को चुनें.
अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक के सामने ग्राम पंचायत लिस्ट खुलकर आ जाएगी. नागरिक को इस दिए गए गाँव या वार्ड लिस्ट से अपने गाँव का नाम चुनना होगा.
स्टेप 7:- अपना राशन कार्ड नंबर खोजें
नागरिकों के सामने अब राशन कार्ड नंबर एवं राशन कार्ड मुखिया का नाम आ जायेगा. राज्य के नागरिकों अब दिए गए ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची से अपना राशन कार्ड नंबर या मुखिया का नाम देखना होगा. यदि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में होगा तो आपका नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में शामिल कर दिया गया है.
इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत की नयी राशन कार्ड सूची में नाम ऑनलाइन देख सकते हैं. यदि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है तो आप राशन कार्ड योजना के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार आपका नाम रिजेक्ट कर दिया गया है.
सीएससी सेंटर द्वारा ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट देखें 2024
यदि आपको ऑनलाइन माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर कर्मचारियों को आग्रह कर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम निकलवा सकते हैं।
ध्यान रहे सीएससी सेंटर के माध्यम से सरकार द्वारा जारी किए गए नए ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट निकलवाने के लिए आपको शुल्क अदा करना पड़ सकता है। अतः जब भी सीएससी सेंटर जाएं तो आप अपने साथ अपना राशन कार्ड अवश्य साथ ले जाएं।
सारांश
ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अपने राज्य के खाद्य एवं संरक्षण विभाग पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद राशन कार्ड पात्रता सूची में जाकर क्रमशः जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गाँव का नाम चुनना होगा. इसके बाद उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत चुने गए राशन कार्ड हितग्राहियों का नाम ग्राम पंचायत लिस्ट में देख सकते हैं.
यदि आप को ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम खोजने में दिक्कत आ रही है तो नजदीकी CSC सेण्टर जाकर ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट में पाना नाम चेक करवा सकते हैं. ऑफलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए कुछ शुल्क अदा करना पड़ेगा.
FAQ
सभी राज्य सरकारों द्वारा राशन कार्ड लिस्ट तैयार की जाती है और जरूरतमंद नागरिकों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया जाता है. आप अपने राज्य के फ़ूड पोर्टल पर जाकर क्रमशः जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर के राशन कार्ड के सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यदि राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के बाद नहीं मिलता है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपना नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में जोड़ सकते हैं. ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम को जोड़ने के लिए नागरिकों को फ़ूड पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को जेनरेट कर लॉग इन करना होगा. उसके बाद राशन कार्ड संशोधन विकल्प में जाकर राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ सकते हैं.
राशन कार्ड के नयी लिस्ट चेक करने पर यदि आपका नाम नहीं जोड़ा गया है तो आप राशन कार्ड हेतु आवेदन के फॉर्म एवं आवश्यक दस्तावेज में किसी प्रकार की गलती होने पर रिजेक्ट किया गया होगा. आप आवेदन फॉर्म को एवं दस्तावेज को पुनः तैयार कर के अप्लाई कर सकते हैं.
ग्राम पंचायत राशन कार्ड की नयी सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी जानकारी चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है. आप अपने राज्य के फ़ूड पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं कि जो भी नागरिक हाल-फ़िलहाल राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किये हैं उनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया गया है या नहीं.
ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने पर राशन धारक सरकारी दुकानों से रियायत दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही केंद्र और राज्य के विभिन्न योजना का लाभ ले सकते हैं. मैं आशा करता हूँ कि ऊपर बताया गया तरीका आपको समझ में आ गयी है. फिर भी यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
क्योंकि myrationcardlist.in वेबसाइट पर पर राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड आवेदन,ऑनलाइन स्टेटस, पात्रता, दस्तावेज, राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को साझा करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें :-
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें
घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बच्चों का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़े?